रायपुर ,आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर छत्तीसगढ में किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का समितियों से उठाव किया जा रहा है। अब तक 2.06 लाख टन रासायनिक उर्वरक का उठाव किसानों ने किया है, जो कि भंडारित 6.45 लाख टन का 32 प्रतिशत है। राज्य में इस साल खरीफ सीजन में 13.70 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के वितरण का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध अब तक सहकारिता एवं नीजि क्षेत्रों में 6.45 लाख टन उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 47 प्रतिशत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता एवं नीजि क्षेत्र में अब तक तीन लाख 58 हजार टन, यूरिया, एक लाख 4 हजार 743 टन डीएपी, 33 हजार 412 टन एनपीके, 23 हजार 253 टन पोटाश, एक लाख 25 हजार 725 टन सुपर फास्फेट का भंडारण है। किसानों को अब तक एक लाख 18 हजार 88 टन यूरिया, 43 हजार 932 टन डीएपी, 3278 टन एनपीके, 6790 टन पोटाश तथा 33 हजार 598 टन सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। राज्य में विभिन्न प्रकार के कुल चार लाख 39 हजार 453 टन रासायनिक उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध है। यहां यह उल्लेखनीय है कि बीते साल इसी अवधि तक राज्य के किसानों द्वारा मात्र 65 हजार 553 टन रासायनिक उर्वरक का उठाव किया गया था, जबकि इस साल दो लाख पांच हजार 686 टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है, जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग एक लाख 40 हजार टन अधिक है।