उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार टी.एस. सिंहदेव आज अपने गृह जिले में मुख्यमंत्री के साथ पहुंचेंगे । यहां वे संयुक्त रूप से कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा, सरगुजा पहुंचेंगे। यहां मुख्यालय अम्बिकापुर में 374.08 करोड़ रुपये की लगत से बने मेडिकल कालेज भवन का लोकार्पण करेंगे। इस मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल और दक्षता विकास के लिए स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण और इलाज की विशेष सुविधा मौजूद है।
मुख्यमंत्री कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे और गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। अंबिकापुर शहरी और ग्रामीण ब्लाक कमेटी के अंतर्गत आने वाले बूथ कार्यकर्ताओं को राजमोहिनी देवी भवन में संबोधित करेंगे। यहां से वे लखनपुर और उदयपुर ब्लाक कमेटी अंतर्गत आने वाले बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।
साढ़े चार साल बाद सरगुजा में बघेल और सिंहदेव एक साथ कार्यकर्ताओं के बीच नजर आएंगे। वे सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के बूथ चलो अभियान का प्रभारी भी बनाया गया है। इस दौरान टीएस सिंहदेव भी उनके साथ रहेंगे। लखनपुर से हेलीकाप्टर द्वारा वे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से विशेष विमान द्वारा रायपुर रवाना होंगे।