रायपुर, 13 जुलाई । मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस के व्यय विभाग ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि की राशि जारी की है। छत्तीसगढ़ समेत सभी 22 राज्यों के लिए 7,532 करोड़ रुपये बतौर आपदा निधि जारी किया गया है। उक्त राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के मुताबिक जारी की गई है।
देश भर में भारी बारिश के चलते दिशा निर्देशों में ढील दी गई है और पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना ही राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में राशि जारी की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ को 181.60 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है। सभी राज्यों को इन पैसों का उपयोग सिर्फ डिजास्टर मैनेजमेंट में उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।