रायपुर । विधानसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस ने कमर कस ली है। शुक्रवार को पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। पामगढ़ से कांग्रेस नेता रहे गोरेलाल बर्मन ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बदले में जोगी कांग्रेस ने भी उन्हें पामगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया है। सूची में गोरेलाल बर्मन समेत 27 प्रत्याशियों के नाम शामिल है।