रायपुर । मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने सोमवार को इंदिरा गांधी कृषि विवि के कुलपति गिरीश चंदेल से मुलाकात की।
इस दौरान गोशाला की ओर से बनाए गए फसल अमृत पर विवि की ओर से किए जा रहे रिसर्च की जानकारी दी।
अखिल जैन ने बताया, कुलपति ने फसल अमृत के हर पहलू पर रिसर्च का आश्वासन दिया। साथ ही खैरागढ़ स्थित मनोहर गोशाला में कामधेनु गोमाता सौम्या के दर्शन की इच्छा जाहिर की। इस दौरान फसल अमृत के रिसर्च डायरेक्टर विवेक त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
Related Stories
January 25, 2025