विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जी20 के डिजिटल शिखर सम्मेलन में कई नेताओं ने इजराइल-हमास संघर्ष पर बातचीत की और समय पर मानवीय सहायता प्रदान करने, हिंसा को फैलने नहीं देने तथा फिलिस्तीन मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान खोजने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में डिजिटल तरीके से आयोजित जी20 बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अफ्रीकी संघ, नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित सभी 21 सदस्यों ने इसमें भाग लिया।
जयशंकर ने मीडिया को बताया कि चर्चा सार्थक और लाभदायक रही। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के सफल संचालन पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को जी-20 की ब्राजील अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।