उत्तरकाशी/सिलक्यारा, 23 नवम्बर । उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 10 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम है। युद्धस्तर पर चल रहे बचाव कार्यों को देखते हुए जल्द कामयाबी का रास्ता तैयार होता दिख रहा है। सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल रंग के अंदर ह्यूम पाइप पूरी तरह आरपार हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बचाव कार्यों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने उत्तरकाशी में ही रात्रि विश्राम किया।
सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्यों के लिए आज का दिन निर्णायक हो सकता है। राहत कर्मी इन मजदूरों के काफी करीब हैं और कुछ घंटों के भीतर राहतकर्मियों को वहां तक पहुंचने में कामयाबी मिल सकती है। इससे पहले बुधवार रात सुरंग के अंदर ह्यूम पाइप को सफलतापूर्वक आरपार व्यवस्थित कर दिया गया।
सुरंग से मजदूरों को निकालने के बाद चिकित्सा सहित तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। साथ ही चिन्यालीसौड़ में 41 बेड का अस्पताल तैयार है। उतनी ही संख्या में एंबुलेंस भी वहां खड़ी हैं। कड़ाके की सर्दी में पुलिसकर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद रह कर बचाव कार्यों में हाथ बंटा रहे हैं।