रायपुर । एक दिसंबर को राजधानी में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर है। युवाओं को विश्वास है कि वर्ल्ड कप में हुई हार का बदला टीम इंडिया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में अवश्य लेगी। जिन युवाओं ने मैच देखने के लिए टिकट बुक कराई है, उनमें ज्यादातर युवा एक साथ ग्रुप में मैच देखने जाएंगे। आनलाइन बुकिंग के पश्चात ओरिजनल टिकट हासिल करने इंडोर स्टेडियम पहुंचे युवाओं के चेहरे खिले हुए थे।
युवा आपस में चर्चा करते नजर आए कि वे अपने गाल पर तिरंगा और टैटू भी बनवाएंगे। परसदा स्थित शहीद वीरनारायण सिंह क्रिक्रेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए वे भारतीय खिलाड़ियों के नाम वाली टी शर्ट पहनकर जाएंगे। खासकर सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, अर्शदीप और रवि विश्नोई की टी शर्ट युवा पसंद कर रहे हैं।
युवाओं को उम्मीद, रायपुर में ही जीतेंगे सीरीज
पांच टी-टवेंटी मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे है। चौथा मैच रायपुर में हो रहा है। मैच को लेकर उत्साहित प्रखर, प्रज्वल, रितिक को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया चौथा मैच रायपुर में जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। युवा अभी तक वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के हाथों हुई हार को भूले नहीं हैं। युवा नहीं चाहते कि सीरीज का फैसला पांचवें मैच तक जाए। चौथे मैच में ही श्रृंखला जीतना युवाओं की ख्वाहिश है।
परिवार के साथ देखेंगे मैच
युवा जहां अपने दोस्तों के साथ मैच देखने स्टेडियम जाएंगे। जो युवा टिकट नहीं खरीद पाए हैं, उनका कहना है कि वे रायपुर में होने वाले यादगार मैच का आनंद अपने परिवार के साथ घर पर ही मैच देखकर लेंगे।
जीते तो जयस्तंभ चौक पर भी मनेगा जश्न
युवाओं को पूरी उम्मीद है कि रायपुर में सीरीज का फैसला होगा। टीम इंडिया की जीत होते ही स्टेडियम में तो खुशियां मनाएंगे ही। जयस्तंभ चौक पर भी आतिशबाजी करके जश्न मनाया जाएगा।
टिकट रेट कम होने पर थोड़ी राहत
इंडोर स्टेडियम में टिकट लेने आए युवाओं ने कहा कि साढ़े तीन हजार रुपये की टिकट खरीदना भारी पड़ रहा था। विद्यार्थियाें के लिए एक हजार रुपये और साधारण टिकट दो हजार रुपये कर दिए जाने से अब ज्यादा युवा मैच देखने जाएंगे। टिकटों की कीमत कम होने से युवाओं को राहत मिली है।