रायपुर । राज्य में भाजपा 54 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक रविवार रात 9 बजे के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे।
फिलहाल मतगणना ज़ारी है, जैसे ही मतगणना पूरी होगी सीएम भूपेश बघेल अपना इस्तीफ़ा देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम बघेल आज ही देर रात तक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा देंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में थी।
चुनाव परिणाम में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश के 9 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल चुनाव हार गए हैं।