रायपुर, 4 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता गंवाने और सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद 54 सीटों के साथ बहुमत में आई भाजपा में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस तरह प्रदेश में भाजपा की चौथी बार सरकार बनने जा रही है। इसके लिए भाजपा ने अपने सभी विधायकों को आज सोमवार को 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बुलाया है।
बैठक में प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बैठक मौजूद रहेंगे। इसमें नए मुख्य मंत्री के लिए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद नए नेता राजभवन में अपना दावा पेश कर शपथ समारोह के आयोजन का आग्रह करेंगे। यह समारोह राजभवन के बजाय खुले में साइंस कालेज मैदान या नया रायपुर में होने के संकेत हैं।