प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हाल के विधानसभा चुनावों के परिणामों ने सिद्ध कर दिया है कि देश को केंद्र सरकार और इसकी योजनाओं पर विश्वास है और जनता मोदी की गारंटी में विश्वास रखती है। कल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री मोदी ने कहा कि उनके लिए हर महिला, किसान, युवा और गरीब वीआईपी है और उनकी सरकार ऐसे लोगों के उत्थान के प्रति संकल्पित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन गई है, जिन्हें अभी तक इनका लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि एक महीने से भी कम समय में यह यात्रा कई शहरों और पंचायतों के सवा करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच चुकी है। श्री मोदी ने कहा कि लोगों में इस यात्रा को लेकर उत्साह है और लोग इसे मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने इलाके में इस गाड़ी के पहुंचने की उत्सुकता पूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का जबरदस्त स्वागत हो रहा है यहां तक की इसके लिए कई जगहों पर ग्राम पंचायतों ने स्वागत समितियों का गठन भी किया है। उन्होंने कहा कि अंडमान और जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के गांव तक भी सरकारी सेवाओं के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इन गाड़ियों से बहुत कम समय में ही लगभग एक लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन और 35 लाख आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्व-सहायता समूहों में काम कर रही दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नमो दीदी अभियान के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से फिट रहने और पर्याप्त नींद लेने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, बिहार और गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया।
इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अगले तीन-चार सप्ताह में 40 हजार से अधिक शिविरों में एक करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।