नई दिल्ली, 11 दिसंबर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (सोमवार) से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय पर रहेंगी। वो 11 दिसंबर को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार इसके बाद राष्ट्रपति शाम को लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन (इंडिया) के 27 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी। अगले दिन 12 दिसंबर को राष्ट्रपति भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।