नीदरलैंड की आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने देश में आतंकी हमले की द्वितीय उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि देश में हमले की प्रबल आशंका है। 2019 के अंत के बाद पहली बार खतरे की इतने उच्च स्तर की चेतावनी जारी की गई है।
यूरोपीय संघ के गृह मामलों के आयुक्त यल्वा जोहानसन की चेतावनी के एक सप्ताह बाद यह कदम उठाया गया है। श्री जोहानसन ने इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध के कारण महाद्वीप में क्रिसमस के अवकाश के दौरान आतंकवादी हमलों के भारी खतरे की आशंका व्यक्त की थी।
नीदरलैंड के आतंकवाद निरोधी और सुरक्षा संबंधी राष्ट्रीय समन्वयक ने भी खतरे के आकलन में कहा है कि इजरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में हिंसक संघर्ष से देश में आतंकवादी संगठनों के हमले का खतरा बढ़ गया है। रिपोर्ट में अन्य यूरोपीय देशों में हाल के हमलों और नीदरलैंड और पड़ोसी देशों में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की वजह को खतरे का स्तर बढ़ना बताया गया है।