यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र में रूस ने लगभग छह सौ गोले, रॉकेट और मिसाइल दागे जिससे काफी नुकसान हुआ। यूक्रेन के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्जेंडर प्रोकुडिन ने बताया कि यूक्रेन के दक्षिणी खेरसोन क्षेत्र में रूस की बमबारी से एक व्यक्ति मारा गया और चार घायल हुए। इस बीच यूक्रेन के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता कीवस्टार ने बताया है कि यूक्रेन में कल हैकर्स ने जबरदस्त हमला किया।
साइबर हमले से आवश्यक सेवाएं अस्त-व्यस्त हो गईं, सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ और लाखों लोग हवाई हमलों के बारे में जानकारी नहीं मिलने से खतरे में फंस गये। यह कम्पनी देशभर में 24 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।