सरकार ने भारत नेट के अंतर्गत देश में दो लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन उपलब्ध कराया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऑपटिकल फाइबर यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड से बिछाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी सेवा प्रदान करने का काम कर रही है, जहां यह उपलब्ध नहीं है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 40 हजार गांवों के लिए 4जी टॉवर स्वीकृत किये गये हैं जिनमें अभी तक 4जी सेवा नहीं पहुंची है।