मुंबई : धारावी बचाओ के नारे से साथ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट शनिवार को धारावी में बड़ा मोर्चा निकालने वाला है। खुद उद्धव ठाकरे इस मोर्चे का नेतृत्व करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक धारावी पुलिस ने अब तक मोर्चे को अनुमति नहीं दी है, बावजूद इसके शिवसेना के उद्धव गुट ने मोर्चा निकालने की बात कही है। पार्टी की तरफ से मोर्चे की जोरदार तैयारी की गई है। धारावी में काफी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए हैं। ठाकरे गुट के नेता और पूर्व विधायक बाबूराव माने ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मोर्चा धारावी के टी जंक्शन से शुरू होकर अडाणी के कार्यालय तक जाएगा। उन्होंने दावा किया कि शनिवार को निकालने वाला मोर्चा विराट होगा, जिसमें डेढ़ से दो लाख लोग शामिल होंगे। हम धारावी के हर घर से मोर्चे में लोगों को शामिल करने जा रहे हैं। पुलिस इजाजत दे या न दे, मोर्चा तो निकल कर रहेगा। मोर्चे को हमारे कई नेता संबोधित करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि मोर्चे के कारण कानून-व्यवस्था में परेशानी न हो।
ठाकरे गुट ने कहा कि हमारा मोर्चा धारावी के पुनर्विकास के खिलाफ नहीं, बल्कि धारावी पुनर्विकास के नाम पर अडाणी को फायदा पहुंचाने की सरकार की मंशा के खिलाफ है। इस बीच धारावी पुनर्विकास समिति और धारावी बचाओ समिति ने शुक्रवार को अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे के खिलाफ जोरदार आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला
धारावी बचाओ समिति का कहना है कि उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में धारावी के लोगों को 400 वर्ग फुट का घर देने का प्रस्ताव किया गया था। लेकिन तब एसआरए से डिवेलपरों को इतनी छूट नहीं मिल रही थी, जितनी छूट और फायदा अडाणी को दिया जा रहा है, इसलिए अब धारावी के लोगों को 500 वर्ग फुट का घर मिलना चाहिए। धारावी बचाव समिति की यह भी मांग है कि धारावी का पुनर्विकास अडाणी या किसी प्राइवेट डिवेलपर से नहीं, बल्कि सरकारी संस्था म्हाडा से कराना जाना चाहिए। धारावी में जिनके व्यवसाय हैं, उन्हें वहीं पर उनके व्यवसाय के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए। धारावी में कुंभारवाडा और अन्य व्यवसाय जो सदियों से होते आ रहे हैं, उनका वहीं पुनर्वसन किया जाए। धारावी का फिर से सर्वेक्षण कर उसके आधार पर लोगों को घर दिए जाएं।
क्या बोली धारावी पुनर्विकास समिति
धारावी पुनर्विकास समिति का आरोप है कि उद्धव ठाकरे और धारावी की विधायक कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड वर्षों से अटके पड़े धारावी के पुनर्विकास को रोकने का काम कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में धारावी पुनर्विकास समिति के कोषाध्यक्ष मनोहर रायबागे ने कहा कि धारावी पुनर्विकास के खिलाफ कल का मोर्चा धारावी के नागरिकों का नहीं, बल्कि उन लोगों का मोर्चा है, जो धारावी के विकास का विरोध करते हैं।
वहीं, धारावी पुनर्विकास समिति के अध्यक्ष और बीजेपी नेता रमाकांत गुप्ता ने कहा कि धारावी का पुनर्विकास बालासाहेब ठाकरे का सपना था। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को योजना बनाने को कहा और एसआरए योजना का जन्म हुआ। इतनी सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने धारावी के बारे में नहीं सोचा। 500 वर्ग फुट की मांग को लेकर धारावी के पुनर्विकास का विरोध करने वाले उद्धव ठाकरे ने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए धारावी के लोगों को 500 वर्ग फुट का घर क्यों नहीं दिया।