मुंबई । साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। सामंथा जहां अपनी टूटी शादी और बीमारी को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं वहीं अब सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी दोबारा शादी को लेकर रिएक्ट किया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, क्या आप दोबारा शादी करने के बारे में नहीं सोचती? इस पर सामंथा रुथ प्रभु ने यूजर को जबरदस्त जवाब दिया। सामंथा ने कहा, आंकड़ों के हिसाब से तलाक बुरा इन्वेस्टमेंट है साथ ही हंसने वाला इमोजी भी लगया है। उन्होंने पोस्ट में तलाक के डेटा भी बताए। सामंथा रुथ प्रभु ने दोबारा शादी की बात को टाल दिया है, लेकिन जिस तरह से एक्ट्रेस ने यूजर को जवाब दिया वह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।