मुंबई\नागपुर: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता से मंत्रियों और नेताओं के संबंधों को लेकर लगाए गए आरोपों से सोमवार को विधान परिषद का सदन गूंज उठा। विपक्ष ने फडणवीस के करीबी गिरीश महाजन पर आरोपों की बौछार कर दी। उनका बचाव करने के लिए उपमुख्यमंत्री फडणवीस सामने आए। इस पर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया। विपक्ष ने यह कहते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट किया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद बिना विपक्ष के ही सदन की कार्यवाही चलाई गई।
सोमवार को विधान परिषद में एनसीपी शरद पवार गुट के सदस्य एकनाथ खडसे ने कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से गिरीश महाजन के संबंध हैं इसलिए उन्हें तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने एसआईटी जांच की मांग की। खडसे के मांग का समर्थन करते हुए विपक्ष के सदस्य आक्रमण हो गए।
सदन में जमकर नारेबाजी
महाजन के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन में जमकर नारेबाजी की। इधर सत्ताधारी दल के सदस्य भी विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान खडसे ने कुछ पुरानी तस्वीर भी दिखाई। हंगामे के कारण दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा कि महाजन और सलीम कुत्ता संबंधों पर चर्चा होनी चाहिए।
दानवे ने आरोप को बेहद गंभीर बताया
विधान परिषद में नेता विपक्ष शिवसेना उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने खडसे का समर्थन करते हुए आरोप को बेहद गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि नासिक में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इब्राहिम कासकर के घर पर हुई शादी में मंत्री गिरीश महाजन, विधायक देवयानी फरांदे, विधायक बालासाहेब सानप, विधायक सीमाताई सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। इस पर चर्चा तो होनी ही चाहिए।
‘माफिया इकबाल मिर्ची का क्या संबंध है ?’
उन्होंने आगे कहा कि एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ माफिया इकबाल मिर्ची का क्या संबंध है ? इन पर सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है। हमने जब नवाब मलिक के खिलाफ बोला तो सरकार ने उनका पक्ष लिया। सदन के वरिष्ठ सदस्य और विधायक एकनाथ खडसे, विधायक भाई जगताप, विधायक बंटी पाटील, विधायक अनिल परब ने सदन में बोलने की कोशिश की, लेकिन उपसभापति ने उन्हें समय नहीं दिया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने जोरदार हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
फडणवीस महाजन के बचाव में उतरे
उस वक्त उपमुख्यमंत्री फडणवीस महाजन के बचाव में उतरे। विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि शहर-ए-खातिब के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। नाशिक जिले के सबसे बड़े मुस्लिम धर्मगुरु शहर-ए-खातिब के भतीजे की शादी थी, जिसमें तत्कालीन जिले के पालक मंत्री गिरीश महाजन गए थे। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। महाजन ही नहीं बल्कि सभी दल के नेता, विधायक और अधिकारी उस शादी में शामिल हुए थे। उस दौरान भी महाजन के खिलाफ यह मुद्दा उठा था।
‘दाऊद इब्राहिम के साथ दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं ‘
इसके बाद वहां के डीसीपी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा था कि शहर-ए-खातिब और मंत्री गिरीश महाजन के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। फडणवीस ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि महाजन पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए विपक्ष माफी मांगे।
सत्ता पक्ष का प्रदर्शन
इससे पहले सत्ताधारी दल के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर सलीम कुत्ता और सुधाकर बडगुजर के साथ तस्वीर वाला बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी की। इसमें विधायकों ने यूबीटी का नया, नेता सलीम कुत्ता। उद्धव ठाकरे हाय-हाय के नारेबाजी की। इस आंदोलन में विधायक दिलीप लांडे,भरत गोगावले सहित कई शिवसेना शिंदे गुट के विधायक मौजूद थे।