नागपुर: बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के विधायक मंगलवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पहुंचे। उनका स्वागत आरएसएस विदर्भ के सह-संघचालक श्रीधर गाडगे ने किया। इस अवसर पर गाडगे ने जाति आधारित जनगणना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इससे आप क्या हासिल कर लेंगे? संभव है कि इससे कुछ लोगों को राजनीतिक लाभ हो, पर जाति जनगणना से महज डेटा मिलेगा। यह राष्ट्रीय एकता के लिए भी ठीक नहीं है और समाज के ताने-बाने को बनाए रखने में दिक्कत आएगी।
नागपुर के रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एम.एस. गोलवलकर के स्मारक का दौरा करने के बाद गाडगे ने कहा कि जाति जनगणना से संभव हो कि असमानता, शत्रुता या झगड़ा बढ़े। जाति जनगणना और आरक्षण दोनों का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है। आरक्षण का प्रावधान सामाजिक उत्थान के लिए किया गया था। पूर्ण सामाजिक प्रगति होने तक आरक्षण जारी रखना होगा।
विपक्ष ने खारिज किया
गाडगे के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि जाति जनगणना हर समुदाय की संख्या की स्पष्ट तस्वीर देगी और सामाजिक कल्याण के विभिन्न लाभ देने में मदद करेगी। इससे आरक्षण की स्थिति पर भी तस्वीर साफ हो जाएगी। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि जाति जनगणना किसी समुदाय की आबादी के अनुसार कल्याणकारी लाभों के वितरण को सक्षम बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने जाति जनगणना पर चर्चा करने की मांग की।
एनसीपी अजित गुट ने किया किनारा
मंगलवार को बीजेपी और शिंदे के विधायक तो आरएसएस मुख्यालय रेशिमबाग गए, लेकिन उनके साथ उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके गुट का कोई विधायक नहीं गया। आरएसएस मुख्यालय जाने वाले विधायकों से वहां रखे रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराए गए। गाडगे ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान एक दिन विधायक डॉ. हेडगेवार की समाधि पर आते ही हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है। गाडगे ने ‘पांच परिवर्तन’ के बारे में विधायकों को जानकारी दी। उन्होंने जाति आधारित असमानता पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।