नई दिल्ली, 20 दिसंबर । संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पत्र पढ़ा। राष्ट्रपति ने विपक्षी सदस्यों द्वारा संसद परिसर में राज्यसभा उपसभापति को अपमानित करने पर निराशा जाहिर की है। यहां पर प्रह्ललाद जोशी ने कहा कि विपक्ष के इस तरह के कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं।
इसके साथ ही संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 12 बजे राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान संविधान और उपसभापति के सम्मान में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक घंटे तक खड़े रहने का निर्णय लिया।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने संविधान और उपसभापति का अपमान किया है। विपक्ष ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया।