पटना, 22 दिसंबर । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार सुबह ट्रेन से भागलपुर पहुंचे। नवगछिया स्टेशन से वे सड़क मार्ग से महर्षि मेंही आश्रम आये। आश्रम पहुंचते ही साधु-संतों और अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर और मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत किया।
संघ प्रमुख कुप्पाघाट में 6 घंटे तक रुकेंगे, जहां साधु-संतों के साथ मुलाकात के साथ आचार्य श्री हरिनंदन परमहंस जी महाराज का कुशल क्षेम जानेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख महर्षि मेंही पर आधारित फिल्म के ट्रेलर रिलीज करेंगे। मोहन भागवत के आगमन पर हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जेड प्लस सुरक्षा घेरे में हैं संघ प्रमुख
संघ प्रमुख जेड प्लस सुरक्षा घेरे में भागलपुर पहुंचे। यहां से आश्रम जाने के लिए उनका काफिला रवाना हुआ। कारकेड में 14 वाहनों के अलावा संतमत महासभा से जुड़ी 40 से अधिक गाड़ियों का काफिला शामिल रहा। उनकी सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम ने भी भागलपुर में मोर्चा संभाल लिया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत जहां-जहां जाएंगे, वहां पर बलों की तैनाती कर दी गई है।
महर्षि मेंही आश्रम भागलपुर के बरारी इलाके में कुप्पा घाट नामक प्राचीन गुफा क्षेत्र के पास स्थित है। कुप्पाघाट में एक गुफा है जहां संतमत महर्षि मेंही ने कई महीने तक योग और ध्यान किया था।