नई दिल्ली, 22 दिसंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार को जम्मू के राजौरी जिले में हमले वाले इलाके में पहुंच गई है। जहां डेरा की गली के जंगली इलाके में सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान चला रहे हैं।
एक दिन पहले गुरूवार को यहां भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में चार जवान शहीद हाे गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे। जिस जगह हमला हुआ था वह पहाड़ी इलाका है, जहां घने जंगल हैं।