नई दिल्ली, 22 दिसंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर मौन है। यह सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी का आलम ये है कि देश का युवा दिन में 07 घंटे से अधिक सोशल मीडिया पर बिता रहा है।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को आईएनडीआईए गठबंधन के सांसदों के निलंबन के विरोध में जंतर-मंतर पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह दो-तीन युवा लोकसभा में कूद गए। वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर कैसे लाए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था?। यह गौर करने की बात है। राहुल ने कहा कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई लेकिन सरकार और मीडिया के लिए यह मुद्दा नहीं है।
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीर योजना लाई और हिंदुस्तान के युवाओं से उनकी देशभक्ति की भावना छीन ली। जब युवा खड़े हुए कि हमें अग्निवीर नहीं चाहिए तो आपने उन्हें डराना शुरू कर दिया। अगर आप सोचते हो कि आप युवा को डरा सकते हैं, तो आपमें हिंदुस्तान की समझ नहीं है।
राहुल ने कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच में है। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।