नई दिल्ली, 26 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में सुबह 10ः30 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के मार्च पास्ट को झंडी भी दिखाएंगे। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गई।
पीआईबी के विज्ञप्ति के अनुसार, वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की पुण्य स्मृति में मनाया जाता है। पिछले वर्ष जनवरी में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।