प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। वे आज तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे। वहां वे भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली में विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस तथा जहाजरानी और उच्च शिक्षा से संबंधित 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे तिरूचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे।
कल प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप के कवरत्ती पहुंचेंगे, जहां वे दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री कदमत में निम्न तापमान थर्मल डिसेलिनेशन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अन्य परियोजनाओं में कवरत्ती में सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल है, जो लक्षद्वीप की पहली बैटरी समर्थित सौर ऊर्जा परियोजना है।
श्री मोदी कल्पेनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुनर्निर्माण और पांच द्वीपों अंद्रोथ, चेटलेट, कदमत, अगाती और मिनिकॉय में पांच आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों-नन्द घर के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।