चेन्नई, 03 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को तमिलनाडु के त्रिची की यात्रा कई मायने में महत्वपूर्ण रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी का दौरा खास हैश टैग के साथ छाया रहा। यह हैश टैग था “वणक्कम मोदी”। वणक्कम का मतलब होता है “स्वागत है”।
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई के इस खास हैश टैग को प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान देरशाम तक 10 लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट और रिट्वीट किया। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। अधिकतर ट्वीट तमिल भाषा में किए गए। इस हैश टैग के साथ एक्स पर ‘जे डॉट जगन’ नाम के एक यूजर ने अपनी पेंटिंग शेयर की। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को मीडिया के सामने दिखाया गया और उनके हाथ में पीछे एक आंकड़ा था। मीडिया के कैमरे के सामने वह फंड की बात कर रहे हैं, लेकिन पीछे के आंकड़े में दिख रहा है कि 2014 से पहले तमिलनाडु को मिले फंड में और 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के शासन में मिले फंड में बड़ा अंतर है। प्रधानमंत्री मोदी के समय अधिक फंड मिला है।
तमिलनाडु को यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना में मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में 2.5 गुना अधिक केंद्रीय निधि की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की यात्रा में 20,140 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण पर तीन गुना से अधिक और राज्य में रेलवे पर 2.5 गुना अधिक खर्च किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 40 केंद्रीय मंत्रियों ने 400 से अधिक बार तमिलनाडु का दौरा किया है। चेन्नई और दक्षिणी जिलों में आई बाढ़ पर उन्होंने कहा, “हम राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”