प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अल नह्यान, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी और तिमोर लेस्त के राष्ट्रपति खोसे रामोस होर्ता, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री शीर्ष वैश्विक कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। श्री मोदी आज शाम गिफ्ट सिटी में वैश्विक वित्तीय प्रौद्योगिकी नेतृत्व फोरम में प्रमुख व्यापार नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।