अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान सीरिज से बाहर
नई दिल्ली । टी20 वल्र्ड कप 2024 से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 वल्र्ड कप 2024 से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान हैं। दोनों टीमों के बीच ये पहली बाइलेटल सीरीज है और सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का चयन किया था तब ही साफ कर दिया था उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर सस्पेंस है। वनडे वल्र्ड कप 2023 के बाद राशिद के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। चोट की वजह से उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से नहीं खेला था। इसके अलावा वह यूएई के खिलाफ भी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं बने थे। अब उनके बाहर होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है।