नई दिल्ली, 13 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ‘नमो नवमतदाता अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल साझा की है।
भाजपा के एक्स हैंडल पर साझा की गई सूचना के अनुसार, नड्डा आज दोपहर एक बजे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में ‘नमो नवमतदाता अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर नड्डा करीब 200 नए वोटर को संबोधित भी कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का महत्वपूर्ण अभियान है।