हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया. हिंदू सेना लंबे समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रही थी |
हिंदू सेना द्वारा बाबर रोड के बोर्ड के नीचे लगाए पोस्टर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अयोध्या रोड लिखा हुआ दिख रहा है. हालांकि कुछ देर बाद इस पोस्टर को रोड के बोर्ड से हटा दिया गया है |
ये महापुरुषों का देश है: हिंदू सेना
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह भारत देश भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मीकि, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है. अयोध्या में में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?
हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग रख दिया. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की ये मांग काफी लंबे वक्त से थी कि इस रोड का नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए और आज ये काम हिंदू सेना ने कर दिया है |
उन्होंने आगे कहा कि अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम है |