नई दिल्ली, 20 जनवरी । राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 21-22 जनवरी को नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में होगा। इसमें बैंड की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप भारतीय संगीत और धुनों को लोकप्रिय बनाने के लिए आयोजित इस दो-दिवसीय समारोह के दौरान बैंड की कुल 16 टीमें संगीत के महत्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इनमें प्रत्येक जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर) से चार-चार टीमें शामिल हैं।
यह प्रतियोगिता चार श्रेणियों (ब्वॉयज ब्रॉस बैंड, गर्ल्स ब्रॉस बैंड, ब्वॉयज पाइप बैंड और गर्ल्स पाइप बैंड) में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों की सूची नीचे दी गई है।
प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार (प्रथम- 21,000 रुपये, द्वितीय- 16,000 रुपये, तृतीय – 11,000 रुपये), एक ट्रॉफी, साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में शेष टीम को 3,000 रुपये का सांत्वना नकद पुरस्कार दिया जाएगा।