नई दिल्ली, 23 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने ट्विटर हैंडल से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के वीडियो के साथ एक पोस्ट डाली है। यह वीडियो प्रधानमंत्री का मंदिर में प्रवेश के दौरान का है।
प्रधानमंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है वह 3.05 मिनट का है। इसे साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में रहेगा। प्रधानमंत्री ने आने वाले 1000 सालों के लिए मजबूत, सक्षम और दिव्य भारत की नींव बनाने के लिए राम मंदिर निर्माण को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।