नई दिल्ली, 25 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में कहा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं। इस वर्ष की थीम ‘वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं जरूर वोट देता हूं’ से प्रेरित होकर हम सभी चुनाव में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने तथा अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें। मैं इस क्षेत्र में चुनाव आयोग के प्रयासों की भी सराहना करता हूं।”
चुनाव आयोग 25 जनवरी को राष्ट्र के लिए अपनी सेवा का 75वां वर्ष मना रहा है। 2011 से चुनाव आयोग के स्थापना दिवस यानी 25 जनवरी, 1950 को चिह्नित करने के लिए पूरे देश में हर साल आज के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।