नई दिल्ली, 27 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कल एक विज्ञप्ति में दी।
पीआईबी के अनुसार, इस आयोजन में अमृत पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाले ‘अमृतकाल की एनसीसी’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वसुधैव कुटुंबकम की सच्ची भारतीय भावना के अनुरूप, 2,200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली का हिस्सा होंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी एनसीसी पीएम रैली में हिस्सा लेंगी।