नई दिल्ली, 27 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। कॉनराड संगमा का जन्म 1977 में वेस्ट गारो हिल्स के तुरा शहर में हुआ था। वह प्रसिद्ध नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर शुभकामना संदेश जारी किया है। उन्होंने कॉनराड संगमा को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मेघालय में परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं। इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के की प्रार्थना की है।