नई दिल्ली, 25 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपराह्न 2ः20 बजे मुंबई में शुरू होने जा रहे 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे। यह संक्षिप्त सचित्र जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। भाजपा के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में शाम को एनसीसी रैली को भी संबोधित करेंगे।
लोकसभा सचिवालय के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का आयोजन मुंबई में हो रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
लोकसभा सचिवालय ने कल (शुक्रवार) एक्स हैंडल पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ”लोकतांत्रिक उत्साह की भव्यता के बीच भव्य महाराष्ट्र विधानमंडल स्वागत के लिए तैयार है। बिरला शनिवार को विधानमंडल परिसर में 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।