प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय की हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। वे नागरिक केंद्रित बहु-उपयोगी तकनीकी पहल की शुरुआत करेंगे, जिनमें डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट-एससीआर, डिजिटल कोर्ट 2.0 और सर्वोच्च न्यायालय की नई वेबसाइट की शुरुआत शामिल है।
इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। एससीआर से सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय नागरिकों को निशुल्क डिजिटल रूप में उपलब्ध हो सकेंगे।