नई दिल्ली । दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण हापुड़ के पास करीब आधा दर्जन गाडिय़ां आपस में टकरा गई। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया गया है। इस हादसे में कई लोग चोटिल हुए हैं। घटना बुधवार की है, जहां घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी के कारण हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर कई वाहन टकरा गए। इस दुर्घटना के कारण कई लोगों को चोटें आईं हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक, एनएच-9 पर हापुड़ देहात क्षेत्र के सोना पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ है। हादसे का कारण कोहरा है। हाइवे पर खराब खड़ी पिकप गाड़ी से अन्य गाडिय़ां टकरा गईं। तेज रफ्तार दो कैंटर ट्रक हाइवे पर पलट गए। जाम खुलवा रहे एक सिपाही को कैंटर ने टक्कर भी मारी. जिसमें सिपाही सहित चार लोग घायल हो गए।