केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल नई दिल्ली में एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना के अनुरूप विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम, शिक्षा की पहुंच और अवसरों के माध्यम से समाज के दृष्टिकोण का प्रतीक है। इस छात्रवृत्ति से आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा। श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास है।
श्री प्रधान ने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लगभग 14 हजार विद्यार्थी बिना किसी कोचिंग केंद्र में शामिल हुए आईआईटी और एनआईटी सहित प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 70 छात्रों को पांच करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।