बंगलादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद तीन दिन की भारत यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंचे। वे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आये हैं। श्री महमूद भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात और वार्ता करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक विषयों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और भावी कार्यक्रमों के लिए कार्यसूची तैयार की जाएगी।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा था कि बंगलादेश के विदेश मंत्री की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े उच्च महत्व और दोनों देशों के बीच प्राथमिकता को प्रदर्शित करती है। यह भी कहा गया है कि दोनों देश उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और सामान्य हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। विदेश मंत्री के रूप में श्री हसन महमूद का पहला विदेशी दौरा है जो कि उनके देश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद किया जा रहा है।