बीजिंग, 08 फरवरी । अमेरिका को चुनौती देते हुए चीन ने बुधवार को अंटार्कटिका में अपना पांचवां शोध केंद्र शुरू किया है। चीन ने यह स्टेशन ऐसे स्थान पर स्थापित किया है जो अमेरिका के सहयोगी देशों ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड से खुफिया सिग्नलों को एकत्रित करने के लिए उपयुक्त है। खासकर ऑस्ट्रेलिया के न्यू अर्नहेम स्पेस सेंटर से रॉकेट टेलीमेट्री का डाटा।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्विनलिंग नामक इस नवनिर्मित स्टेशन को बधाई संदेश में कहा कि इस स्टेशन की शुरुआत के साथ ही देश के ध्रुवीय अनुसंधान ने सार्थक परिणाम प्राप्त किए हैं। नया स्टेशन अंटार्कटिका में रास सागर के तटीय इलाके में स्थापित किया गया है। इसका फ्लोर एरिया 5,244 वर्गमीटर है।
गर्मियों में यहां अभियान दल के 80 सदस्य और सर्दियों में 30 सदस्य रह सकते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेनबिन ने कहा कि यह स्टेशन अंतरराष्ट्रीय अंटार्कटिक नियमों एवं प्रक्रियाओं का पूर्ण रूप से पालन करता है।