विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर आज ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में सातवें हिंद महासागर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। दो दिन का यह सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। सम्मेलन का विषय है- स्थाई और सतत हिंद महासागर की ओर। हिंद महासागर सम्मेलन क्षेत्र के देशों के लिए विचार-विमर्श का मुख्य मंच है। इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से विदेश मंत्रालय इसे 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित करता है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि डॉक्टर जयशंकर के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेन्नी वोन्ग और सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉक्टर विवियन बालकृष्णन भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में 22 से अधिक देशों के मंत्री, 16 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 6 बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें करीब चालीस देशों के सामाजिक, औद्योगिक क्षेत्र, विद्वान, प्रोफेशनल और मीडिया कर्मियों सहित चार सौ से अधिक प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।