इस्लामाबाद, 10 फरवरी । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की विरासत वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के हिंदू उम्मीदवार महेश कुमार मलानी सिंध प्रांत की एनए-215 सीट से चुनाव जीत गए हैं। 2018 के चुनाव में वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर दक्षिणी सिंध प्रांत में थारपारकर सीट (एनए-222) से चुने गए थे।
मलानी उन नेताओं में शुमार हैं जिनकी पैठ थारपारकर में न सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम समुदाय के बीच भी अच्छी खासी है। वो पार्टी के पुराने नेता हैं। चुनाव में उन्हें करीब एक लाख 32 हजार से ज्यादा वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अरबाब गुलाम रहीम को एक लाख 13 हजार 346 वोट मिले।