भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में तत्काल सुधार की आवश्यकता बताई है। उन्होंने सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सदस्य के तौर पर शामिल किये जाने का भी समर्थन किया है। श्री अलीपोव ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि भारत को सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता दिये जाने से एक संतुलन कायम होगा और खासकर विकासशील देशों के हितों पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। श्री अलीपोव ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता से स्पष्ट हो गया है कि भारत बहुपक्षीय कूटनीति में अत्यन्त कुशलत है और भौगोलिक राजनीति तनावों पर सहमति कायम करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच व्यापारिक और आर्थिक सहयोग अभूतपूर्व स्तर पर हैं।