नई दिल्ली, 11 फरवरी । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (रविवार) सुबह 10ः30 बजे कर्नाटक के मैसूर स्थित प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन करेंगे। वह पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
शाह इसके बाद सुत्तूर गांव में जाएंगे। वो दोपहर 12 बजे यहां आदिजगद्गुरु श्री शिवरात्रि शिवयोगिगला यात्रा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव का आयोजन प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय का सुत्तूर मठ करता है।