नई दिल्ली, 11 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (रविवार) शाम चेन्नई में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के तमिलनाडु के कार्यक्रम की सूचना अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
भाजपा के अनुसार, जेपी नड्डा शाम साढ़े छह बजे हार्बर निर्वाचन क्षेत्र की मिंट स्ट्रीट में प्रदेश अध्यक्ष अन्ना मलाई की ” एन मन एन मक्कल यात्रा ” में शामिल होंगे। इसके आधा घंटे बाद यहीं पर जनसभा को संबोधित करेंगे।