देहरादून, 12 फरवरी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (सोमवार) शाम उत्तराखंड दौर पर देहरादून पहुंचेंगे। वे यहां प्रेमनगर स्थित द टोंसब्रिज स्कूल में देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के तय कार्यक्रम के अनुसार वह शाम चार बजे देहरादून पहुंचेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों यहां से टोंसब्रिज स्कूल जाएंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री शाम सात बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।