NASA Satellite PACE : अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने गुरुवार (8 फरवरी) को अपने नए सैटेलाइट PACE को लॉन्च किया. ये सैटेलाइट भारत के समयानुसार दोपहर 12.03 पर लॉन्च किया गया. इस सैटेलाइट को अमेरिका के केप कैनावेरल के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 (Space Launch Complex 40 ) से भेजा गया. इस सैटेलाइट को एलन मस्क के स्पेस-एक्स(Space X) के फाल्कन 9 रॉकेट (Falcon 9 ) की मदद से लॉन्च किया गया. ये सैटेलाइट खास तौर पर समुद्र, वातावरण और क्लाइमेट पर नजर रखेगा.
PACE का पूरा नाम प्लैंक्टन, एरोसोल, क्लाउड, ओसियन इकोसिस्टम (Plankton, Aerosol, Cloud, ocean Ecosystem) है. यह सैटेलाइट वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करेगा कि क्लाइमेट चेंज समुद्र के फाइटोप्लांकटन(Phytoplankton) लेयर को कैसे प्रभावित कर रहा है.
क्या होता है फाइटोप्लांकटन(Phytoplankton) ?
फाइटोप्लांकटन को माइक्रोएल्गी भी कहा जाता है. ये समुद्र के ऊपरी परत में पाया जाता है. ये एल्गी हरे रंग का परत होता है जो सूरज की रोशनी की मदद से अपना भोजन बनाता है. फाइटोप्लांकटन समुद्र के फूड चेन का जरूरी हिस्सा है. इसे समुद्र की छोटे मछलियों से लेकर कई समुद्री जीव भी खाते हैं. फिर इन छोटी मछलियों को बड़ी मछलियां खा जाती हैं, और ये साइकिल ऐसे ही चलता रहता है. बता दें कि समुद्र में कई टन वजन वाले व्हेल भी इस माइक्रोएल्गी को खाते हैं.
PACE का पूरा नाम प्लैंक्टन, एरोसोल, क्लाउड, ओसियन इकोसिस्टम (Plankton, Aerosol, Cloud, ocean Ecosystem) है. यह सैटेलाइट वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करेगा कि क्लाइमेट चेंज समुद्र के फाइटोप्लांकटन(Phytoplankton) लेयर को कैसे प्रभावित कर रहा है.
क्या होता है फाइटोप्लांकटन(Phytoplankton) ?
फाइटोप्लांकटन को माइक्रोएल्गी भी कहा जाता है. ये समुद्र के ऊपरी परत में पाया जाता है. ये एल्गी हरे रंग का परत होता है जो सूरज की रोशनी की मदद से अपना भोजन बनाता है. फाइटोप्लांकटन समुद्र के फूड चेन का जरूरी हिस्सा है. इसे समुद्र की छोटे मछलियों से लेकर कई समुद्री जीव भी खाते हैं. फिर इन छोटी मछलियों को बड़ी मछलियां खा जाती हैं, और ये साइकिल ऐसे ही चलता रहता है. बता दें कि समुद्र में कई टन वजन वाले व्हेल भी इस माइक्रोएल्गी को खाते हैं.