नई दिल्ली, 14 फरवरी । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी। वे आज राजस्थान से नामांकन करने जा रही हैं। हालांकि कल ही उनके राजस्थान से नामांकन करने की जानकारी आ गई थी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के लिए चार नामों को स्वीकृति दी है। इसके तहत सोनिया गांधी राजस्थान से, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंहवी हिमाचल प्रदेश, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार और चन्द्रकांत खंडूरे महाराष्ट्र से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे।