नई दिल्ली, 15 फ़रवरी । पंजाब एफसी की टीम आज शाम नई दिल्ली स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी, तो उसका लक्ष्य लगातार तीसरा मैच जीतने का होगा।
ब्रेक के बाद पिछले महीने के अंत में लीग की फिर से शुरुआत होने के बाद से आईएसएल में पदार्पण करने वाली टीम मजबूत ताकत के रूप में उभरी है। उन्होंने शनिवार को कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स एफसी पर 3-1 से जीत हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, और स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन गिल के आक्रमण में उतरने से पंजाब एफसी को काफी मजबूती मिली है।
गिल, मदीह तलाल और लुका माजसेन की तिकड़ी ने अग्रिम पंक्ति में उल्लेखनीय साझेदारी बनाई है, जिससे पंजाब एफसी को बॉक्स के अंदर रचनात्मकता और सटीक दक्षता के सुंदर मिश्रण से विपक्षी टीम पर हावी होने में मदद मिली है।
इसी तरह, जब से रणनीतिकार खालिद जमील ने कमान संभाली है, तब से जमशेदपुर एफसी भी एक बेहतर इकाई बनकर उभरी है। उनकी देखरेख में रेड माइनर्स ने आईएसएल सीजन के मध्यांतर के बाद से अपने तीन मैचों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और बेंगलुरू एफसी के साथ ड्रा खेला और मुम्बई सिटी एफसी के घर में जीत हासिल की है। एक मजबूत बैक-लाइन, तेज-तर्रार विंगर्स और गोल करने वाले फॉरवर्डों के साथ, जमशेदपुर एफसी ने अपने अभियान में सुधार किया है और शीर्ष छह में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा दिया है।
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच स्टाइकोस वेरगेटिस ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं परिणामों से संतुष्ट नहीं हूं, बल्कि इस तथ्य से खुश हूं कि हमारे खिलाड़ियों ने मैच में योजनाओं पर अच्छी तरह से अमल किया। अगर ऐसा हर मैच में होगा तो ज्यादातर मुकाबलों में हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, यही कारण है कि यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है।”
जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “जैसा कि मैंने पहले कहा था, मैं खिलाड़ियों को प्रेरित करता हूं। हमें जो भी परिणाम मिला है वह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। हमने एकजुट प्रयास किए हैं और हर कोई इसके लिए मिलकर काम कर रहा है।”
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच केवल 1 मुकाबला खेला गया है और वह भी ड्रा रहा है।